बैडरूम में क्यों रूठे कामदेव
आज की भागमभाग की जिंदगी में सेक्स का रोमांटिक पक्ष नदारद होता जा रहा है। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि समुचित यौन शिक्षा का अभाव और रूढिवादी समाज भी नपुंसकता का जनक है। बहुत से लोगों का मानना हैकि बढती उम्र की वजह से नपुंसकता आ जाती है। जबकि यह सच नहीं है। इस का उम्र से कोई लेना देना नहीं है।