क्यों जरूरी है शादी, फायदे और नुकसान क्यों जरूरी है विवाह
विवाह समाज व संस्करों का सामंजस्य भी है। वैवाहिक जीवन की नींव इन्हीं संस्कारों, विश्वास व भावनाओं पर टिकी होती है इसलिए समर्पण, प्रेम, विश्वास, सम्मान विवाह नामक अनुबंध को सफल बनाते हैं। इसलिए विवाह जरूरी है। इस बारे में मैरिज काउंसलर व मनोचिकित्सको का मानना है कि इसके अलावा भी कई कारण हैं जिसके लिए विवाह का होना बहुत महत्वपूर्ण है।