क्यों जरूरी है शादी, फायदे और नुकसान      शादी ना करने के नुकसान

क्यों जरूरी है शादी, फायदे और नुकसान शादी ना करने के नुकसान

  •  शादीशुदा दोस्तों के बीच खुद को अकेला महसूस करेंगे।
  •  शादी न करने पर लोग आपको आल टाइम अवेलेबल समझेंगे और बेवजह लाइन मारने से बाज नहीं आएंगे।
  •   सोशली बायकाट कर दिया जाएगा, लोग हजार तरह की बाते बनाएंगे कि कहीं आपमें कोई कमी तो नहीं है।
  • लिव इन रिलेशनशिप जैसी चीजों में फंस सकते हैं, जिसका कोई अस्तित्व नहीं है और भविष्य भी सुरक्षित नहीं है।
 जब आपके भाई-बहन अपनी शादीशुदा जिंदगी में मस्त हो जाएगे तो उनके बीच रहते हुए भी आप अलग-थलग हो जाएंगे क्योंकि उनकी सोच, भविष्य के सपने, बातचीत के टॉपिक अपने परिवार व बच्चाों से जुडें होंगे और आपके पास इन टॉपिक्स पर बात करने के लिए कुछ नहीं होगा।
शादी के फायदे
  • पूरी जिंदगी हर सुख-दुख में साथ निभाने के लिए एक साथी मिल जाएगा।
  • आपका अपना खुद का एक घर और परिवार होगा जिसे आप अपने मन मुताबिक चलाएंगी।
  •  शादी के बाद आप बहुत से नए रिश्तों से जुडेंगी जिन्हें निभाने का अपना अलग ही मजा होगा।