महिलाओं का सेक्स से इनकार क्यों!
आज मेरे सिर में दर्द है, प्लीज आज नहीं कल, ये कहकर कोमल ने कल भी अपने साथी को न कह दिया था आज भी उनसे दूरी बनाने के लिए पेट दर्द की प्लानिंग कर ली है। ऎसा नहीं कि वो अपने हमसफर के करीब नहीं जाना चाहती। फिर एसो क्या है जो उसे पार्टनर की बाहों में खोने से रोक रहा है। कोमल की तहर ही बहुत-सी महिलाएं कई बार सीधे-सीधे न सही, लेकिन इशारों में जीवन साथी को सेक्स के लिए न कह देती है। आखिर उनके इस इनकार की वजह क्या है।