बाल इतने ऑयली क्यों हो जाते हैं!

बाल इतने ऑयली क्यों हो जाते हैं!

तेल ग्रन्थी
यह एक आम कारण है जिसमें तेल ग्रन्थी से ज्यादा तेल रिसने लगता है। इसे सीबम के नाम से जाना जाता है। जब यह सीबम ज्यादा मात्रा में निकलता है तो यह सिर और बालों को ऑयली बना देता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिये आप हर दूसरे दिन शैंपू कीजिये।