बाल इतने ऑयली क्यों हो जाते हैं!

बाल इतने ऑयली क्यों हो जाते हैं!

धूल-मिट्टी बालों को बचाएं
कई बार प्रदूषण और बाहरी गन्दगी बालों और खोपडी पर आ कर जमा हो जाती है। इसी बात पर हमें शक होने लगता है कि हमारे बाल कहीं ऑयली तो नहीं हैं, लेकिन ऎसा नहीं होता। इससे डील करने का सबसे अच्छा तरीका है कि बालों को रोज या फिर हर दूसरे दिन शैंपू किया जाए।