परफ्यूम कहां लगाएं
अकसर देखा गया है कि महिलाएं कुछ न $कुछ शिकायत करती रहती हैं कि बैं्रडेड परफयूम अभी खरीदा था लेकिन लगाने के बावजूद उसकी फ्रैगरैंस बहुत देर तक नहीं रहती है। इतनी जल्दी खत्म हो गया अभी तो खरीदा था। इसकी वजह यह है कि परफ्यू कहां लगाएं। ज्यादा परेशान नहीं हों आप परफ्यूम बॉडी की पल्स पौंइट्स पर ही लगाएं, पल्स पौइंट्स एक छोटे पंप का काम करती है जिससे धडकनों की धकधक के साथ परफ्यूम की खुशबू चारों ओर फैलती हैं। कुछ लोग तो ज्यादा परफ्यूम लगाने के चक्कर में वे अपने कपडों और बालों तक में लगा लेते है जो कि गलत है। परफ्यूम लगाएं पर सही जगह पर जैसे कि दोनों कलाइयोे, कानों के पीछे कुहनियों के जोडों व गले के बीचो बीच लगाएं। यह जरूरी तो नहीं कि आप जो तेज परफ्यूम खरीद के लाएं है उसे लगाने से खुशबू देर तक रहें यह कोई जरूरी नहीं हैं। आप अधिक मात्रा में परफ्यूम को न लगाएं।