
ब्लीच करते समय इन बातों का रखे ध्यान
ब्लीच करने के बाद साबुन या फेसवास का यूज नहीं करना चाहिए। इसके स्थान पर ब्लीच के बाद Rीम से हल्की मसाज करनी चाहिए। आंखों में जलन होने पर आंखों पर गुलाब जल की पट्टी रखनी चाहिए। चेहरे पर चोट हो तो ब्लीच नही करनी चाहिए। नाजुक व संवेदनशील त्वचा वाली महिलाओं को ब्लीच नहीं कराना चाहिए। चेहरे या शरीर के किसी हिस्से में कट, निशान या जख्म हो तो वहां भूलकर भी ब्लीच न कराएं। जिन्हें अस्थमा की शिकायत हो, उन्हें भी ब्लीच नहीं करवानी चाहिए।






