ब्लीच करते समय इन बातों का रखे ध्यान
लडकियों के लिए सुंदरता बहुत मायने रखती है। सुंदर व दमकती त्वचा पाने के लिए वे क्या-क्या जतन नहीं करतीं। फेशियल, ब्लीच, स्कीन ट्रीटमेंट आदि कराना तो आजकल उनके लिए एक आम बात बन गई है। चेहरे को साफ-सुथरा व कांतिमय बनाने के लिए ब्लीच एक बेहतर विकल्प है। ब्लीच हमारी त्वचा के अनचाहे बालों को छिपाने के साथ हमारी त्वचा में सोने सा निखार भी लाता है। ब्लीच त्वचा को कोमल बनाने के साथ-साथ उसका पोषण भी करता है। ब्लीच की एक ओर अच्छी बात यह है कि इसका इस्तेमाल आसानी से घर पर भी कर सकते हैं।