सहानुभूति रखने में समझदारी नहीं
इतने प्यार से  अपने जिस रिश्ते को संजोया था और अब इस मोड पर आकर रिश्ता को खत्म करना सही नहीं होगा या फिर आप उन्हें इस कारण से अपने पार्टनर से अलग नहीं होना चाहते है कि वह बहुत अच्छे व्यक्ति है तो यह सचमुच गलत है। यह गलती आपकी स्वंय की है और आप इसके लिए उसे जिम्मेदार नहीं ठहरा सकती हैं।