जब नन्हीं पहली बार स्कूल जाए
घर की चारदीवारी में सेफ के बाद आपकी नन्हीं पहली कदम स्कूल में जाने के लिए उठता है सभी पैरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा स्कूलसे डर या घबराए नहीं, शर्म या संकोच का कारण औरों से पीछे ना रह जाएं, बल्कि आत्मविश्वास से भरा सफल व कामयाब विद्यार्थी बने। वैसे तो हर बच्चो का एक व्यक्तिगत स्वभाव होता है, किंतु कुछ कोशिश तो इस दिशा में माता-पिता भी कर ही सकते हैं, ताकि बच्चो का स्कूली जीवन आत्मविश्वास व उत्साह से परिपूर्ण रहे।