ड्राई माउथ होने पर मुंह से बदबू आने की प्रॉब्लम्स होगी दूर

ड्राई माउथ होने पर मुंह से बदबू आने की प्रॉब्लम्स होगी दूर

मुंह सूखने के कारण- शरीर में पानी कम होना, देर तक भूखे रहना, देर रात तक जगाना, पौष्टिक खानपान की कमी, पानी में फ्लोराइड की मात्रा में कमी, कब्ज अधिक होने से भी मुंह में लार कम बनता है। अस्थमा के रोगी, जो नियमित पंप लेते हैं, उन लोगो को यह समस्या जल्दी हो जाती है। कैंसर के इलाज के लिए सिर, गरदन के आसपास रेडिएशन ट्रीटमैंट देने का प्रभाव लारगंथियों पर पडता है। कीमाथेरैपी के दुष्प्रभाव की वजह से भी मुंह सूखने की समस्या होने की संभावना रहती है।