बालों के लिए क्या सच क्या झूठ

बालों के लिए क्या सच क्या झूठ

बिना ट्रिमिंग के भी दोमुंहे बालों से छुटकारा पाया जा सकता है। गलत। दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने का एक ही तरीका है, उसे कैंची से ट्रिम करना, अगर सेलून में न जाना चाहें तो आप घर पर भी बालों को ट्रिम कर सकती हैं, लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि कैंची की धार अच्छी हो, वरना दोमुंहे बालों की समस्या और भी बढ जाएगी।