कैसा घबराना अब सफाई से!
खिडकियां और दरवाजे-
घर में सबसे पहले इन्हें साफ करें क्योंकि यहां पर मकç़यां अपने जाले फैला देती हैं और धूल-मिट्टी भी बहुत होती है। अगर दरवाजे लकडी के हैं तो उसे सूखे कपडे से साफ करें और खिडकियों के शीशे को पेपर से साफ करें। शीशे पर लगे धब्बों को नींबू और पानी के घोल या फिर साबुन के घोल से साफ कर सकती हैं।