क्या है घर की डी-क्लटरिंग
गैस-सिलेंडर आ गया, पर गैस की बुकिंग डायरी शादी के काड्स के ढेर में जाने कहां खो गई। धुले साफ कपडे मिलते ही नहीं, बिल जगह पर नहीं होता, जब नाखून काटने हों, नेल कटर मिलता ही नहीं... सब सुविधा होने पर भी कोई चीज समय पर नहीं मिलती और दोष आता है घर की महिला के माथे। ऎसे में उस महिला और उसके परिवार को "डी-क्लटरिंग" की जरूरत है। आजकल देश-विदेश के कई शिक्षा-संस्थानों में इसे एक पाठ्यक्रम के रूप में पढाया जा रहा है। हम सबके परिवारों में इसकी आवश्यकता है। आइए जानें डी-क्लटरिंग के कुछ सिद्धांत।