दांपत्य जीवन में ईगो की क्या! जगह

दांपत्य जीवन में ईगो की क्या! जगह

मेरे लिए तो समय ही नही  जिस दिन पति अपने घरवालों के साथ ज्यादा समय बिता ले तो इस पर भी पत्नी को शिकायत होती है कि मेरे लिए तो तुम्हारे पास टाइम नहीं है और घरवालों के लिए और रिश्तेदारों के लिए तुम्हारे पास टाइम ही टाइम है।
विशेषज्ञ सलाह  अगर पत्नी ऎसा कहती है तो उसको प्यार से समझाएं कि घर के लोग अपने हैं और उनके साथ समय बिताने का मतलब यह नहीं कि मैं तुम्हें भूल गया। वैसे भी मैं तुम्हारे साथ ज्यादा और उनके साथ तो कम ही समय बिताता हूं। अगर आप इस बात को इस तरह से समझाएंगे तो यकीनन उन्हे समझ आ जाएगी।