क्या हुआ अगर अकेले हैं तो...
अकेलेपन को लेकर अपनी सोच और व्यक्तित्व को अलग बनाइए। एक खास बात याद रखिए अकेले रहना कोई अभिशाप नहीं है। तनावमुक्त रहने का हर सम्भव प्रयास कीजिए। अकेले रहना इतना मुश्किल नहीं, अगर अकेलापन आप पर हावी ना हो तो। अकेले रहना विवशता हो या ख्वाहिश दोनों ही रूप में खुद को अकेलेपन के हवाले मत कीजिए। आखिर अकेले हैं तो क्या गम है।