फूलों के पौधों से करें, विंटर्स का स्वागत

फूलों के पौधों से करें, विंटर्स का स्वागत

गमले और क्यारियों को तैयार कर लें। इसके लिए गोबर की खाद, हड्डी का चूरा, नीम की खली, म्यूरेटा पोटाश, जिंक व बोरान को मिलाकर गमले में भर लें या क्यारियों में डाल दें।

इसकी पानी से सिंचाई कर दें, इससे केमिकल रिएक्शन से पौधे को नुकसान नहीं होगा। एक गमले के लिए आधी मात्रा में गोबर की खाद, 25 प्रतिशत मिट्टी, 10 प्रतिशत मौरंग या बालू, यदि मिल जाए तो पत्ती की खाद, 100 ग्राम हड्डी का चूरा, 100 ग्राम नीम की खली, 10 ग्राम म्यूरेटा पोटाश, आधी चम्मच जिंक व इतनी ही मात्रा में बोरान मिलाकर डालें।