वेडिंग सीजन का सेक्सी फैशन मंत्र
वेडिंग सीजन के दौरान पारंपरिक परिधान ही सबसे अच्छे लगते हैं, क्योंकि इस समय खास व खूबसूरत दिखने की चाह सबके मन में होती है। आप साडी, लहंगा, घाघरा, स्कर्ट या फिर इंडो वेस्टर्न किसी का भी चुनाव कर सकती हैं। फैब्रिक के तौर पर आप जॉर्जेट, सिल्क, ब्रोकेड पहन सकती हैं और उसमें अगर गोल्ड व सिल्वर टच हो तो डिफरेंट लुक मिलेगा, पर हैवी ब्लाउज पहनने का चलन आजकल काफी बढ गया है