शादी में ज्वेलरी की चमक

शादी में ज्वेलरी की चमक

चाहे कोई भी अवसर हो हर लडकी चाहती है कि वो स्पेशल दिखे और मौका अगर शादी का हो तो फिर तो सज-संवर कर लोगों पर बिजली गिराने में मजा ही कुछ और होता है। आइए जानते हैं ज्वेलरी की चमक से कैसे आप लोगों की आंखें चकाचौंध कर सकती हैं- वक्त के साथ परिधान, मेकअप, ज्वेलरी, फु ट वियर्स हर चीज बदलती जा रही है। नए फैशन के रंग में युवा भी इस कदर डूबे हुए हैं कि अब उन्हें कोई भी पुरानी चीज पसन्द नही आती। अब वे हर उस नए फैशन को बडे शौक के साथ अपना रहे हैं, जो उन्हें आकर्षक व डिजाइनर लुक देता है।

  • नेकलेस, ब्रासलेट, ईयररिंग्स, एंकलेट्स आदि ज्वेलरी के ये तमाम रूप जरकिन की जगमगाहट से युवतियों के सौंदर्य में चार चांद लगाते हैं, जो कि अनेक डिजाइनों में मार्केट में उपलब्ध हैं।
  •   मार्केट में इस समय लाइटवेट ज्वेलरी की बहार है, जो खूबसूरत होने के साथ-साथ अच्छे ब्रांड की होती है। क्रिस्टल, स्टोन व जरकिन के नगों से जडीं ये ज्वेलरी युवतियों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
  •  स्टोन व जरकिन से बनी इन ज्वेलरी पर अब ज्वेलरी डिजाइनर नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। कभी इन्हें विभिन्न रंगों के कॉम्बिनेशन से आकर्षक रूप दिया जा रहा है तो कभी रंग-बिरंगे थ्रेड वर्क से इन्हें डिजाइनर बना रहे हैं।
  •  वैवाहिक समारोह हो या फि र कोई नाइट पार्टी, आज के दौर में फैशन हल्का-फु ल्का हो गया है। भारी-भरकम ज्वेलरी व डार्क मेकअप की जगह अब युवतियां लाइट व सिंपल सोबर रहना पसंद करती हैं, ताकि वे कंर्फ टेबल रह सकें और फैशन उन्हें उबाऊ न लगे।
  •   ये ज्वेलरी हर ड्रेस के साथ जंचती है। ड्रेस के कलर कॉम्बिनेशन के हिसाब से भी युवतियां इन्हें प्रिफ र करती हैं।