व्यक्तित्व में निखार लाना है तो पहने सही ब्रा
फिर पीछे से ब्रा का हुक लगाने के बाद अपने हाथ की सहायता से ब्रेस्ट को दायीं और बायीं तरफ से कप केअन्दर से सेट करें। अब हाथों की सहायता से स्ट्रेप्स को कंधे पर एडजस्ट करें। जब आपको यकीन हो जाये कि ब्रेस्ट कप से बाहर तो नहीं निकल रही है तो समझ जायें कि आपकी ब्रेस्ट, ब्रा के कप मेंसेट हो चुकी है।
याद रखें-कभी भी ब्रेस्ट को कप में जबरदस्ती एडस्ट करनेका प्रयास नहीं करें। क्योंकि आप ब्रा को जबरदस्ती पहन तो लेंगी लेकिन आपकी बॉडी का शेप खराब हो जायेगा। इसलिये जरूरी है कि आप सबसे पहले सही फिटिंग की ब्रा खरीदें।