प्यार के हर पल को रोमानी व रोमांचिक बनाने के उपाय
वैवाहिक जीवन
में रोमांस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए पति-पत्नी को चाहिए कि
इसको अत्यधिक आनंदमय बनाएं, क्योंकि बिना इच्छाओं और भावनाओं को जाने बगैर
रोमांस क्रिया का आनंद नहीं उठाया जा सकता है। इसलिए अगर आपकी लवली लाइफ
में वही रोजमर्रा की दिनचर्या है तो आज ही बदल डालिए और हर दिन एक नए
रोमांटिक के लिए अपने उत्साह को बरकरार रखने के लिए अपनाइए इन टिप्स को-
अक्सर
महिलाएं व पुरूष इस बात से अनजान रहते हैं कि उनके शरीर का कौन सा हिस्सा
उन्हें रोमांटिक क्रिया के दौरान सबसे आनंद का अनुभव दिलाता है तथा बहुत से
महिला व पुरूष ऐसे भी होते हैं जो झिझक की वजह से अपने उत्तेजित हॉट स्पॉट
को बताने में शर्माते हैं। इसलिए प्यार के हर पल को रोमानी व रोमांचिक
बनाने के लिए एक-दूसरे के हॉट स्पॉट ढूंढें या फिर अपने साथी से जाने की
कोशिश करें।