पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार को ऐसे बनाएं रखे बरकरार, अपनाएं ये टिप्स....
जीवन में कुछ वक्त खराब भी आजा है, उस समय एकदूसरे का साथ ना छोडे तथा कुछ चीजों को हल्के में लेना भी
सीखना चाहिए। आपस के लडाई झगडों को भी अधिक लम्बा ना खीचें बल्कि जल्दी खत्म करने की ही कोशिश करें।
जब हम किसी से प्यार करते हैं तो उसकी अच्छाइयों के साथ-साथ उसकी बुराइयों को भी अपनाना पडता है। जो आदत पसंद नहीं है, उसे बदलने की ज्यादा कोशिश भी ना करें जो जैसा है उसे वैसे ही अपनाये वरना लडाई-झगडे बढेंगे। कुछ बातों को बदलना जरूर भी हो, तो प्यार से काम लीजिए टोंट मार के नहीं, वरना सिर्फ दूरियां ही बढेंगी। अच्छाई देखें बुराई खुद ब खुद पीछे हट जायेगी। वैसे भी प्यार में बहुत ताकत होती है।