बागवानी से बढाईये घर की रौनक
ज्यादातर महिलाओं को किसी न किसी तरह से
बागवानी करने का शौक होता है। चाहे वे कामकाजी हों या घरेलू, चार पौधे लगाए
या दस। हां, यह जरूर है कि समय के अभाव के कारण कई बार यह शौक पूरा नहीं
हो पाता और थोडे से में ही सिमटकर रह जाता है।
अगर आप समय के अभाव की
वजह से बागवानी के अपने शौक को नहीं मारना चाहतीं तो जेरिस्केपिंग बागवानी
बेहतरीन विकल्प है। यह एक ऐसी तकनीक है जो पौधों की सिंचाई व देखभाल का समय
कम कर देती है।
#बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में