यूरिनरी tract इन्फेक्शन से पाएं छुटकारा
यूरिनरी टै्रक इन्फेक्शन की परेशानी बहुत सी महिलाएं ग्रस्त हैं। एक यह आम समस्या बनी है। क्योंकि उनकी शारीरिक संरचना ऐसी होती है कि स्टूल डिस्चार्स के समय जो भी बैक्टीरिया शरीर से बाहर आता है, वह बडी आसानी से यूरिनीर टै्रक की दीवारों से चिपक सकता है और इन्फेक्शन पैदा करने लगता है।
अगर सही वक्त पर इलाज न किया जाए तो यह संक्रमण ब्लैडर और किडनी तक पहुंच जाता है। यूरिन में जलन और यूरिन में बदबू आना साथ ही वजाइना के आसपास जलन भी होती है।