
पत्नी के गुस्से के पर ऐसे करें काबू
ऐसा अक्सर कई घरों में देखा जाता है कि शादीशुदा जिन्दगी में समय ना दे 
पाने की वजह से मिया-बीवी में मन मुटाव पनपने लगता है। शादी का रिश्ता बहुत
 ही संवेदनशील होता है, जिसको आपसी विश्वास, प्यार और देखभाल की जरूरत होती
 है। इस रिश्ते का भार जितना ही पति के सिर पर होता है उतना ही बीवी के ऊपर
 भी होना चाहिये। शादी केवल दो लोगो का बंधन नहीं होता बल्कि इस बंधन से दो
 परिवार भी जुडे हुए होते हैं। अगर इस रिश्ते में जरा सी भी दरार आती है तो
 दो परिवार के बीच में भी दुख का महौल फैल जाता है।






