इस अंदाज में बोलें अपनी वाइफ से सॉरी
लड़ाई-झगड़ा होना किसी भी रिश्ते में एक आम बात है। फिर वह चाहे दोस्ती का रिश्ता हो या फिर पति-पत्नी का। और वैसे भी लड़ाई वहीं होती है जहां भरपूर प्यार होता है। हांलाकि जब कपल्स को अपनी गलती मानने की बारी आती है तो उन्हें सॉरी बोलने में जन्मों लग जाते हैं, जिससे रिश्ते में मन मुटाव पैदा हो जाता है। गलती करने के बाद मर्दों की यह आदत होती है कि वे अपनी वाइफ से कभी सॉरी नहीं बोलेगें, ऐसा इसलिये क्यों कि उनका मेल ईगो सामने आ खड़ा होता है। तो जनाब अपना मेल ईगो किनारे रखिए और अपनी प्यारी वाइफ से सॉरी बोल डालिए। ऐसे बोलें अपनी वाइफ से सॉरी...