तरबूज में चमत्कारी गुण, रखे गर्मियों में बीमारियों से दूर

तरबूज में चमत्कारी गुण, रखे गर्मियों में बीमारियों से दूर

गर्मियों में होने वाली बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है। इसमेें विटामिन ए, बी, सी और आयरन भी प्रचुर मात्रा में मिलता है जिससे रक्त शुद्ध होता है। तरबूज का रस पेट संबंधी विकारों में भी लाभदायक है और पेट की जलन को भी शांत करता है। तरबजू में कैल्शियम होता है, जिससे कारण से दांत और हडि्डयां मजबूत होती हैं, खासतौर पर बढती उम्र के बच्चों के लिए यह बहुत लाभदायक होता है।