कुदरत का करिश्मा है आब ए जमजम

कुदरत का करिश्मा है आब ए जमजम

इस कुए के पानी की खासियत है कि वह कभी खराब नहीं होता और यह कुदरत का चमत्कार ही है कि इसमें चाहे कितना भी पानी निकल जाए पर यह ना तो सूखता है और ना ही खाली होता है।
यह पानी बेचा नहीं जाता है, ऐसा करना गुनाह माना जाता है। सऊदी में इसको गैर कानूनी माना जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी जमजम का यह पानी कई दूसरे देशो में बेचा जा रहा है।

#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...