करनी है अच्छी कमाई तो सीखे ये Language
मंदारिन
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन की भाषा क्यों जरूरी है, ये समझाने की जरूरत नहीं रह जाती। भारत के साथ चीन का कारोबार लगातार बढ़ रहा है और आगे भी ऐसी ही संभावनाएं हैं।ऐसे में मंदारिन सीखना नौकरी दिला सकता है। चीन में 1.4 अरब लोग यही भाषा बोलते हैं. इसके अलावा हांगकांग, मकाऊ और ताईवान में मंदारिन बोली जाती है।