अखरोट तेल में हैं कई गुण, जानिए फायदे
अखरोट न केवल खाया जाता है बल्कि इसका तेल शरीर के कई रोगों को ठीक करने के भी काम आता है। अखरोट के तेल में विटामिन और प्रोटीन होता है जो कि त्वचा की झुर्रियां मिटाता है। साथ ही इसमें फाइबर, ओमेगा-3, प्रोटीन और कुछ मिनरल पाए जाते हैं, जो कि ह्नदय रोग और कैंसर में लाभकारी होते हैं। ऎसे ही अखरोट तेल से होने वाले कुछ लाभ हम आपको आज बता रहे है।