जानिए विशाल ददलानी की अनजानी बातों के बारें में

जानिए विशाल ददलानी की अनजानी बातों के बारें में

एक बार एक इंटरव्यू में ​विशाल अपने 15 वर्ष के सफर के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि, शेखर के साथ काम करने का यह सफर मजेदार रहा है। पहले हम अलग-अलग रहकर संगीत देते थे, लेकिन जब वे ‘प्यार में कभी कभी’ में साथ आए तो फिर लगातार साथ में काम करते रहेे।
वहीं शेखर का कहना है कि, ‘अब हमारी जोड़ी को बने हुए 15 साल हो गए हैं और हम एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते व समझते हैं। मैं विशाल को दूसरों की तुलना में कहीं बेहतर जानता हूं। इससे हम दोनों को ही मदद मिलती है। जब हम दोनों धुन बनाने के लिए साथ बैठते हैं तो हमारे विचार काफी मिलते हैं।’

#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...