जानिए विशाल ददलानी की अनजानी बातों के बारें में
फिल्मी करियरविशाल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘प्यार में कभी कभी’ गाने से की थी। यह गाना म्यूजिक लवर्स को बेहद पसंद आया था। लेकिन विशाल को पहचान साल 2003 में फिल्म ‘झंकार बीट्स’ से मिली। इस फिल्म में उनकी गायकी ने उन्हें न्यू टैलेंट हंट आर.डी बर्मन का पुरुस्कार भी दिलाया था। इसके बाद उनके करियर की गाड़ी चल पड़ी। विशाल ददलानी और उनके सहनिर्देशक शेखर ने कई फिल्मों के गानो को संगीत दिया हैं निर्देशन किया हैं।विशाल-शेखर का फिल्मी सफर 15 साल पहले शुरू हुआ और तब से अब तक वे कई हिट फिल्मों में संगीत दे चुके हैं, जिनमें विशेष रूप से झंकार बीट्स, दस, सलाम नमस्ते, ब्लफ मास्टर, ओम शांति ओम, बचना ऐ हसीनो, आई हेट लव स्टोरीज, रा-वन और द डर्टी पिक्चर जैसे शामिल है।