फैशन:मखमली एहसास के साथ गर्माहट भी पाएं...

फैशन:मखमली एहसास के साथ गर्माहट भी पाएं...

हर बदलता मौसम अपने साथ अनेक खूबसूरत रंग और दिलकश फैशन जरूर ले कर आता है, फिर चाहे बात गरमियों की हो या सर्दियों की। यह बात अलग है कि सर्दियों के मौसम में अदा से बहने वाली सर्द हवाएं लोगों के दिल को कुछ ज्यादा हो लुभा लेती हैं, तो मन मोह लेता है सर्दियों का बिंदास फैशनेबल अंदाज, जिस में लोग रोजमर्रा के शाल, स्वैटर के दायरे से बाहर निकल कर नए अंदाज के वूलन टॉप, जैकट्स, कैप और स्टाइलिश सॉक्स के दीवाने बने जनर आते हैं।
कुछ ऐसे ही टै्रन्डी फैशन की बाहर ने एक बार फिर अपने नरम कदम इस सर्द ऋतु में बढा लिए हैंं। मार्केट में डिजाइनर्स द्वारा डिजाइन किए गए स्टाअलिश कपडों को देख कर आप को भी सर्दियों बिंदास लगेंगी। आज फैशन इंडस्ट्री इतना ग्रूम कर चुकी है कि हर मौसम के अुनसार यह एक नया फैशन स्टेटस स्थापित करने में पूरी तरह कुशल है। इन सर्दियों में भी मार्केट में वेलवेट छाया हुआ है।


-> पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...