वास्तू टिप्स: घर को सजाएं इन रंगो से...
बैंगनी
बैंगनी रंग फैंग शूई के अनुसार आग से सम्बन्ध रखता है। आप अपने योग करने वाली जगह को इस रंग से सजा सकते हैं। यह कलर योग के लिए काफी फायदेमंद होता है। आप बैंगनी से थोडा लाइट कलर को अपने कमरे की दिवारों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रहें कि यह रंग पूर्व, पश्चिम और दक्षिण पूर्व दिशा में किया जाना चाहिए।