घर को रखेंगे ऐसे.. तो हमेशा बनीं रहेगी सुख-समृद्धि...
अगर इन
छोटी-छोटी
बातों पर
ध्यान रखा
जाए तो
घर में
मौजूद वास्तु दोष दूर
किए जा
सकते है।
इससे घर
में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती
है और
धन की
कमी भी
दूर होती
है।
इस दिशा
में रखें
एक्वेरियम -सभी लोग
अपने घर
को डैकोरेट करने के
लिए एक्वेरियम रखते है
लेकिन हमेशा दक्षिण दिशा में
एक्वेरियम रखें
क्योंकि इससे
घर में
पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी, जो धन और
सुख-समृद्धि बनाएं रखती
है।
जूते और
डस्टबिन - अधिकतर लोग
घर का
सामान गलत
दिशा में
रख देते
है, जिसका असर घर
की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगती है।
कभी भी
जूते और
डस्टबिन घर
की पश्चिम दिशा में
न रखें, इससे बिजनेस में
नुकसान होगा।
मुख्य द्वार पर लगाएं -घर के
मुख्य द्वार पर गेंदे के फूल
और आम
के पत्तें ढोरी में
परोह कर
लगाएं। इससे
घर में
नेगेटिव एनर्जी घूस नहीं
पाती और
सौभाग्य हमेशा साथ देता
है।
स्क्वेयर पिरामिड रखें- घर की
उत्तर दिशा में स्क्वेयर बैस्ड पिरामिड रखने
से काम
में तरक्की मिलती है।
इसके साथ
इससे काम
में नई
सफलताएं और
आर्थिक स्थिति भी अच्छी बनी रहती
है।
#क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार