इस दिशा में रखें तिजोरी, बरसेगी लक्ष्मीजी की कृपा
अलमारी के ऊपर ना रखें भारी वस्तु
धन, जेवरात एवं बहुमूल्य वस्तुएं
अलमारी या फिर तिजोरी में रखते वक्त इस बात का खयाल रखें कि अलमारी उत्तर
या पूर्व दिशा की ओर खुले। इसलिए अलमारी को दक्षिण या फिर पश्चिम दिशा की
तरफ दीवार से लगा कर रखें। यह भी माना जाता है कि अलमारी के ऊपर कभी भी कोई
भारी वस्तु नहीं रखनी चाहिए।