वास्तु के 7 टिप्स-वैवाहिक जीवन में तनाव को दूर करने...
घर का प्रवेश द्वार अगर आपके घर का प्रवेश द्वार उत्तर दिशा में दूसरे स्थान पर स्थित है तो अनेक कोशिश करने के बाद भी आपका जीवन साथी आपसे और कुछ की उम्मीद लगाए रखेगा। ऎसी अपेक्षाएं वैवाहिक जीवन में प्यार को कम करके शक पैदा करने लगती हैं। केवल क्रीम रंग की एक पट्टी दहलीज पर कर देने से यह असर हट जाएगा।