वास्तु के 7 टिप्स-वैवाहिक जीवन में तनाव को दूर करने...
कमरों की दिशा इसी प्रकार यदि आपका बेडरूम पूर्व एवं दक्षिण-पूर्व दिशा के मध्य मंथन के वास्तु जोन में बना है तो आपका अपनी पत्नी के साथ छोटी-छोटी बात पर लडाई-झगडा होना पक्का है। क्योंकि वैवाहिक जीवन में प्यार को बरकरार रखने के लिए कई सारी बातों का चलो छोडो करना जरूरी है परंतु मंथन के दिशा क्षेत्र में बना बेडरूम बाल की खाल एवं दक्षिण-पश्चिम दिशा के मध्य यानी विसर्जन के वास्तु क्षेत्र में स्थित है तो जीवन में प्यार और रोमांस का भाव जाता रहेगा और जीवन नीरस मालूम होने लगेगा। इसी प्रकार पश्चिम एवं दक्षिण-पश्चिम दिशा के मध्य यानी डिप्रेशन के वास्तु जोन में स्थित बेडरूम में सोने वाले लोग खुलकर अपनी बात नहीं कर पाते, वो अपने मन ही रखते हैं, यह बात अंदर ही अंदर घुटती है और घुटन प्यार को बाहर करके अवसाद का रूप ले लेती है।