वरुण बोले हम पर्दे के हीरो हैं लेकिन सुधाजी असल जिंदगी की हीरो

वरुण बोले हम पर्दे के हीरो हैं लेकिन सुधाजी असल जिंदगी की हीरो

मुंबई। अभिनेता वरुण धवन ने असल जिंदगी की हीरो सुधा वर्गीस से मुलाकात की जो सालों से छुआछूत के खिलाफ लड़ रही हैं। एक बयान के मुताबिक, वरुण मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ उनके शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 10’ के एक दृश्य की शूटिंग कर रहे थे।

शो के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत हैरान हूं कि आज के समय में जहां तकनीकी और औद्योगिक रूप से काफी तरक्की हुई है वहां अभी भी छुआछूत और लिंग असमानता मौजूद है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘किसी को कैसे नहीं पता कि वह जो कर रहा है वह अपराध नहीं है? मैं पुरुषों व महिलाओं के बीच समानता में विश्वास करता हूं लेकिन पुरुष की समझ अभी इस मामले में छोटी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन सुधा वर्गीस जैसी शख्स जो इसके लिए लड़ रही हैं, उनके बारे में यह जानना बहुत प्रेरणादायी है। हम पर्दे के हीरो हैं लेकिन सुधाजी असल जिंदगी की हीरो हैं।’’

केबीसी करमवीर का यह एपिसोड शुक्रवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।
(आईएएनएस)

#परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!