रोमांस के सपनों में छिपे हैं अनेक संदेश
अपने पार्टनर के साथ-
अगर आप सपने में अपने पति/पत्नी या लवर के साथ प्यार करती हैं तो इसके दो अलग-अलग मतलब होते हैं। या तो आपकी रिलेशनशिप काफी बेहतर है या फिर आपको अपने पार्टनर से वह सब नहीं मिल रहा जो आप चाहते/चाहती हैं। सेक्सोलॉजिस्ट कहते हैं कि अगर ऎसा सपना आए तो एक बार आपको अपने पार्टनर से बात करके इसका कारण जानने की कोशिश करनी चाहिए।