V'Day:चढेगा Romantic फिल्मों का खुमार
इस बार आपका वेलेंटाइन डे और भी खास होने वाला है। वो कैसे! तो आइये जानते हैं..यूं ही नहीं फरवरी को रोमांटिक महीना कहा जाता है। बॉलीवुड की कई रोमांटिक फिल्में आपके पास के सिनेमा घरों में आने वाली है। राधिका राव और विनय सप्रू निर्देशित रोमांटिक फिल्म "सनम तेरी कमस" से रिलीज हो चुकी है। जिसमें हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन ने शानदार अभिनय किया है।