
उफ्फ्फ!वाणी ने फिर उडाये होश
वाणी कपूर ने आज कल परिचय की जरूरत नहीं, बॉलीवुड जगत में वाणी ने बहुत कम 
वक्त में एक खास पहचान बनाई है। वाणी ने फिल्मी दुनियां में एंट्री यशराज 
फिल्म्स के जरिये की थी। वाणी ने अपनी पहली ही फिल्म में अपने अभिनय से 
लोगों को अपना दीवाना बना लिया। वाणी कपूर परिणीति चोपडा, सुशांत सिंह 
राजपूत के साथ फिल्म शुद्ध देसी रोमांसके बाद सुर्खियों में आई।
वाणी कपूर 
के करियर को एक ऊंची उडान मिली, यशराज बैनर से। उन्होंने एक साथ तीन 
फिल्मों की डली साइन की। फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में अपनी शानदार अभिनय से
 आलोचकों के मुंह पर ताले जडे दिए थे। वाणी को फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के 
लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड बेस्ट डेब्यू इन फीमेल से भी नवाजा गया। इसके बाद 
वाणी ने तमिल फिल्म आहा कलण्याम की । वाणी कपूर की फिल्म ‘बेफिके्र’ में 
उनके साथ अभिनेता रणवीर सिंह अभिनय करती नजर आयी थी।






