गर्मियों में इस तरह के पर्दे लगा कर घर की बढ़ाएं खूबसूरती...
सर्दियों में हैवी और डार्क कलर के पर्दे पसंद किए जाते हैं, वहीं गर्मियों में लाइटवेट और पेस्टल कलर के पर्दे ही अच्छे लगते हैं।हम आपको बता रहे कि अपने घर में गर्मियों में इस तरह के पर्दे लगाकर घर को बनाएं खूबसूरत..
कॉटन प्रिंट पर्दें- कॉटन के
पर्दें गर्मियों में बहुत
पसंद किए
जाते हैं।
हल्के रंगों पर फ्लोरल प्रिंट्स हर
किसी का
मन मोह
लेते हैं।
आप कॉटन
स्टफ के
कर्ट्न्स को
दीवारों से
मैच करके
लगा सकते
हैं।
नेट के पर्दें-गर्मियों में
नेट के
पर्दें देखने में भी
अच्छे होने
के साथ
हवादार भी
होते हैं।
इसे घर
में लगाने से मक्खियों-मच्छरों से
भी बचा
जा सकता
है।
शिफॉन के
पर्दें- घर की
डैकोरेशन के
लिए लाइट
कलर के
शिफॉन के
पर्दे लगा
सकते हैं।
यह आपके
घर को
डिफरेंट लुक
देगें।
#सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!