नाजुक रात को खूबसूरत बनाएं,ये टिप्स अपनाएं
पति पत्नी के लिए पहली रात की खूबसूरत होने के साथ-साथ रोमांटिक और खास हमेशा बेहद खास होती है। इस रात में एक-दूसरे को समझने की कोशिश करना के साथ ही दोनों के मन में इस बात कर भी डर रहता है कि कहीं कोई बात साथी के बुरी नहीं लग जाएं। मंथन सुहागरात को लेकर थोडा सा भी घबराया हुआ या उत्तेजित नहीं था। वह पहले की तरह ही बिलकुल सामान्य था। शादी की गहमागहमी, भागदौड के चलते कपल्स बहुत थक जाते हैं।