त्वचा को हमेशा सुन्दर बनाए रखने के लिए करें ऐसा

त्वचा को हमेशा सुन्दर बनाए रखने के लिए करें ऐसा

थोडी-सी सावधानी और सूझबूझ बरतने से प्राकृतिक सुन्दरता प्राप्त की जा सकती है। त्वचा के इस हिस्से पर उम्र, तनाव और लापरवाही का प्रभाव जल्दी पडता है। तेज धूप की हानिकारक किरणों से त्वचा को बचाए रखना चाहती है तो हो जाइए तैयार मेकआवेर के लिए, क्योंकि हम आपके लिए लेकर आएं कंप्लीट ब्यूटी टिप्स-इस समस्या को दूर करने के लिए हमें इन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

आप जितना अधिक पानी पी सकती हैं, पियें। एक गिलास सवेरे, एक गिलास नाश्ते के बाद, दो-तीन गिलास दोपहर व एक गिलास शाम की चाय और खाने से पहले और एक दो गिलास रात को बिस्तर पर जाने से पहले कम से कम इतना पानी तो आपको रोज पीना ही चाहिए।
इससे आपकी आंखें शीशे की तरह चमक उठेंगी, मसूडे स्वस्थ हो जायेंगे। साथ ही आपकी रक्त क्रिया में भी फुर्ती आ जाएगी और पेट की बीमारियों से काफी हद तक बची रहेंंगी। जिसका प्रभाव शीघ्र ही आपके ताजगी भरे चेहरे पर आने लगेगा।
ठण्डे पानी का स्नान शरीर का यौवन लम्बे समय तक बनाये रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। यदि आपको गुनगुने पानी से स्नान की आदत है तो नहाने से पहले सरसों के तेल की मालिश अवश्य करें

और एक बात कि सौन्दर्य व स्वास्थ्य के लिए सौ दवाओं की एक दवा है आपकी मुस्कान। हमेशा खुश रहें।

#वक्ष का मनचाहा आकार पाएं