गर्मियों के सीजन में बोरिंग लुक्स को कहें बाय-बाय
ग्मैलर नाइट लुक गोल्ड आईशैडो इस्तेमाल करें। हैवी मस्कारा लगाएं। गालों पर रेडिश ब्लश अप्लाई करें। हॉट रेड लिप कलर्स से ग्लैमरस लुक पाएं। फॉरएवर फ्रेश लाइट फाउंडेशन, लाइट कंसीलर और ब्लश अप्लाई करें। सौफ्ट लुक के लिए यही ब्लश आईशैडो के लिए भी इस्तेमाल करें। मस्कारा एकदम सौफ्ट टच के साथ अप्लाई करें। आइलाइनर की जगह ब्राउन आई पेंसिल इस्तेमाल करें। पीच कलर का लिपकलर लगाकर हल्का सा ग्लॉस लगाएं।