हैरान हो जाएंगे आप उदय चोपडा की इन अनजानी बातों को जानकर
उदय चोपडा को दिग्शन और सहायक निर्देशन में दर्शकों को बेहतर मनोरंजन के सााि कई बडी फिल्मों में अभिनय करने का अवसर प्राप्त हुआ जिनमें पहली फिल्म मोहब्बतें थी, इस फिल्म के साथ ही उन्होंने अपना एक्टिंग का करियर शुरू किया था। इस फिल्म को करने के बाद भी वो फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान नहीं बना पाये, दरअसल उदय चोपडा ने यशराज फिल्म्स को बहुत आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस काम में उनके बडे भाई आदित्य चोपडा ने उनका सहयोग भी किया।