विद्या बालन की इन बातों से हैं आप अनजान

विद्या बालन की इन बातों से हैं आप अनजान

उह ला ला... सॉन्ग ने देशभर में खूब धूम मचाई, तो कहानी में वे एक अलग रूप में नजर आई। अपनी फिल्मों में अभिनय अलग-अलग शेड्स और दमदार परफॉर्मेस से विद्या ने यह मानसिकता बदल दी कि बॉलीवुड पुरूषों के वर्चस्व वाला क्षेत्र है। विद्या बालन का जन्म 1 जनवरी 1980 को हुआ। वह करेल के एक पलक्कड अय्यर परिवार में जन्मी हैं। विद्या ने अपने करियर की शुरूआत म्यूजिक विडियोस, सोअप ओपेरस और कॉमर्शियल विज्ञापन से की थी।
अपने करियर की शुरूआत तमिल फिल्मों और टेलीविजन शो से करने वाली विद्या बालन ने परिणीता, इश्यि, पा, भूल भुलैया, लगे रहो मुन्नाभाई, द डर्टी पिक्चर, कहानी फिल्मों में अपनी खूबसूरती और बहुमुखी प्रतिभा से हर किसी के दिल में एक अलग जगह बनी लीं।

#क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे