
जानिये:शाहरूख खान की कुछ अनजानी बातों के बारे में
आपको बता दें कि शाहरूख और गौरी की प्रेम कहानी
 किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। आपको बता दें कि शाहरूख गौरी की पहली 
मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई, उस वक्त शाहरूख खान 19 के और 
गौरी 14 साल की थी। वहीं शाहरूख ने गौरी को पहली बार देख और गौरी से डांस 
के लिए पूछा पर गौरी ने यह कहकर इंकार कर दिया कि वो अपने बॉयफेंड का 
इंतजार कर रही हैं। जबकि वो अपने भाई का इंतजार कर रही थी। पर शाहरूख ने 
हार नहीं मानी और फिल्मी हीरो की तरह वे गौरी से मिलने के नये-नये बहाने से
 मिलते रहे, वहीं क्या गौरी भी फिल्मी हीरोइन की तरह शाहरूख की बातों, 
स्टाइल, हाजिरजवाबी से आकर्षित हो गयी। 






